There is water crisis in the foothills of Hiranya Parvat since last 15 days | हिरण्य पर्वत के तलहटी में 15 दिनों से जल संकट: रिस रहे पानी को इकट्ठा कर बुझा रहे प्यास, मंदिर तक पानी नहीं पहुंचने से श्रद्धालुओं की बढ़ी परेशानी – Nalanda News

रिस रहे पानी को बाल्टी में भरते तलहटी निवासी

बिहार शरीफ स्थित हिरण्य पर्वत पर पिछले 15 दिन से पहाड़ के उत्तरी छोर पर जल संकट की समस्या है। पहाड़ की तलहटी में बसे मंसूर नगर, पर्वत पर बने पार्क और हिरण्येश्वर धाम की श्री बजरंग वाटिका में बिन पानी पौधे मुरझा रहे हैं। तकनीकी खामीयों के कारण पर्वत पर

.

हिरण्य पर्वत पर जलमीनार में पानी भरने के लिए पाइप लगा हुआ है। मेन पाइप में पानी लीकेज है। जिससे बर्तन में इकट्ठा कर तलहट्टी में बसे लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। समय के साथ अच्छी खासी दूरी भी तय करनी पड़ रही है।

बजरंग वाटिका में सुख रहे पौधे।

बजरंग वाटिका में सुख रहे पौधे।

बजरंग वाटिका में सुख रहे पौधे

हिरण्य पर्वत पर बजरंग वाटिका जहां बिन पानी के पौधे सूख रहे हैं। इतना ही नहीं आसपास के पौधों को भी काफी नुकसान हो रहा है।

हिरण्य पर्वत पर हिरण्येश्वर धाम है जहां मंदिर बनी हुई है। हर दिन दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए यहां पहुंचते हैं। लेकिन उन्हें मंदिर में प्रवेश से पहले पानी नसीब नहीं हो रहा है। पुजारी गनी यादव बताते हैं कि पिछले 15-20 दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। पूजा-पाठ करने के लिए आने वाले श्रद्धालु को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निगम के अधिकारी बस आश्वासन ही दे रहे हैं। समरसेबल चलती है लेकिन मंदिर तक पानी नहीं पहुंच रहा है।

नल में नहीं आ रहा पानी।

नल में नहीं आ रहा पानी।

पहाड़ के एक छोड़ से दूसरे छोड़ जाना पड़ता

तलहट्टी निवासी मुन्नी देवी और विजय प्रसाद ने बताया कि घर तक पानी का पाइप जरूर पहुंचा हुआ है। लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके कारण आधे से ज्यादा समय पानी की व्यवस्था करने में ही चली जाती है। पहाड़ के एक छोड़ से दूसरे छोड़ पर जाकर पानी लाना पड़ता है। वह भी सुबह शाम ही पानी की सप्लाई होती है।

बिहार शरीफ नगर निगम के सिटी मैनेजर विनय कुमार रंजन ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। पता लगाकर जल्द ही जल संकट की समस्या दूर की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *