नरेश टिकैत ने कहा- गन्ना बकाया भुगतान नहीं कर रही सरकार।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बागपत में किसानों और यूनियन कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान केंद्रीय बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसानों के हित में कोई खास प्रावधान नहीं किया गया है। टिकैत ने
.
किसान नेता ने सरकार द्वारा किसानों के लिए लोन की सीमा बढ़ाने के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इससे किसान और अधिक कर्ज में डूब जाएंगे। उन्होंने किसानों की आय में वृद्धि न होने को एक गंभीर समस्या बताया। टिकैत ने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और मांग की कि सरकार इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाए।
बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण मुद्दा युवाओं में बढ़ते नशे की समस्या था। टिकैत ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि खाप चौधरी गांव-गांव जाकर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे। इस अभियान के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।