There is a possibility of rain in Jharkhand till July 6 | प्रदेश में 6 जुलाई तक बारिश की संभावना: गर्जन और तेज हवा के साथ वज्रपात का भी अलर्ट; सर्वाधिक बारिश हुई चाईबासा में – Ranchi News

झारखंड में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में रोजाना ही अच्छी-खासी बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 जुलाई तक राज्य के लगभग सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई

.

मौसम विभाग के अनुसार, 4 जुलाई शुक्रवार को राज्य के उत्तरी-मध्य और इसके निकटवर्ती दक्षिणी एवं पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है। राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है। हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

गिरिडीह में गुरुवार की शाम तेज बारिश हुई।

गिरिडीह में गुरुवार की शाम तेज बारिश हुई।

चाईबासा में भारी बारिश 69.6 एमएम भी दर्ज

पिछले 24 घंटे में राज्य में चाईबासा में भारी बारिश 69.6 एमएम भी दर्ज की गई। अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

वहीं, 5 जुलाई को शनिवार को राज्य के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है। हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

6 जुलाई को राज्य के उत्तरी-मध्य एवं इसके निकटवर्ती दक्षिणी एवं पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना है। हवा की रफ्तार 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

कोडरमा में भी गुरुवार को रुक-रुककर बारिश होती रही।

कोडरमा में भी गुरुवार को रुक-रुककर बारिश होती रही।

कैसा रहा पिछले 24 घंटे में मौसम राज्य में मानसून की स्थित सामान्य रही। पिछले 24 घंटे में राज्य में करीब सभी स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस गोड्‌डा में जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *