‘There are many actors better than Amitabh Bachchan’ | ‘अमिताभ बच्चन से भी बेहतर कई एक्टर्स हैं’: दीपक पराशर ने बिग बी के साथ अपने रिश्तों और फिल्म में रिप्लेस होने पर बात की

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर दीपक पराशर, जिन्हें 1980 के दशक में एक अखबार ने अमिताभ बच्चन का सबसे बड़ा प्रतियोगी बताया था, ने हाल ही में उनके साथ रिश्तों और मीडिया हाइप पर बात की। दीपक ने कहा कि उन्होंने सीधे अमिताभ बच्चन से बात की थी और साफ किया था कि उन्होंने मीडिया में ऐसी स्टोरी नहीं चलवा रहे थे।

दीपक पराशर ने कहा कि शायद अमिताभ को थोड़ी इन सिक्योरिटी महसूस हुई क्योंकि वह उस समय कई टॉप हीरोइनों के साथ काम कर रहे थे।

विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में दीपक ने कहा कि कई एक्टर्स अमिताभ बच्चन से बेहतर हैं, लेकिन अमिताभ अपने काम, सोच और काम करने के तरीके में शानदार हैं।

दीपक पाराशर और अमिताभ बच्चन दोनों ने 1984 की फिल्म शराबी में काम किया था।

दीपक पाराशर और अमिताभ बच्चन दोनों ने 1984 की फिल्म शराबी में काम किया था।

वहीं, दीपक ने फिल्म ‘शराबी’ में अमिताभ के साथ काम करने का अनुभव शेयर किया। दीपक ने बताया कि उन्होंने एक फंक्शन में अपने पक्ष को अमिताभ के सामने साफ किया था। इसके बाद ही वे फिल्म शराबी में साथ काम कर पाए।

उन्होंने कहा, “जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया, तो मैं पहले से ही स्टार था। थोड़ी जलन महसूस होना सामान्य है, लेकिन मैं कभी समझ नहीं पाया कि असल में परेशानी क्या थी? शायद यह किसी तरह का इन्फीरियोरिटी कांप्लेक्स था… मैं अमिताभ की बात नहीं कर रहा।”

दीपक ने यह भी कहा कि चीजें और मुश्किल हो गईं जब उन्हें प्रकाश मेहरा की एक फिल्म में अमिताभ ने रिप्लेस किया। उन्होंने बताया, “फिल्म पहले मिड-बजट की थी, लेकिन फिर ज्यादा पैसा आया और अमिताभ को कास्ट किया गया। इससे मुझे दुख हुआ।”

दीपक पाराशर ने 1970-80 के दशक में फिल्मों और मॉडलिंग में काम किया। 1976 में वे ‘मिस्टर इंडिया’ बने थे। उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में इंसाफ का तराजू और निकाह शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *