- Hindi News
- Local
- Bihar
- Motihari
- Areraj
- There Are Cuts At 11 Places In 6 Km From Nawada Dhala To Sareya On The Champaran Embankment, No Repairs Have Been Done, The Danger Will Increase
अरेराज5 मिनट पहलेलेखक: ओमप्रकाश शास्त्री
- कॉपी लिंक
तटबंध पर मरम्मती का कार्य नहीं होना विभागीय लापरवाही को दिखाता है।
- डेढ़ किलोमीटर बांध की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अबतक स्वीकृति नहीं मिली
प्रति वर्ष जब गंडक नदी में बाढ़ आती है और तटबंध पर दबाव बनने लगता है तब तटबंध के अधिकारी एवं प्रशासन के लोग आनन-फानन में बचाव के प्रयास में लग जाते हैं। 1 जून से फ्लड पीरियड की शुरुआत हो जाएगी परंतु बांध पर अबतक मरम्मती का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, जगह-जगह बांध पर कट बने हुए हैं। लोगों के मुताबिक बांध को काटकर रास्ता बना लिया है।
नवादा ढाला से सरेया तक छह किलोमीटर में 11 जगह पर बांध में