जामताड़ा जिले के बिन्दापाथर थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक अन्य फरार है। पुलिस ने चोरी के गहनों और अन्य सामान के साथ लाखों की संपत्ति बरामद
.
यह घटना 8 सितंबर 2025 को हुई थी। श्रीपुर निवासी मुकेश कुमार सिंह अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी की पूजा के लिए घर से बाहर गए थे। इसी दौरान उनके घर में चोरी की वारदात हुई, जिसमें लगभग 10 लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए थे।
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की
मामले की गंभीरता को देखते हुए जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाला, मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान की।
पुलिस ने पिन्टु कुमार सिंह, विवेक उर्फ पवर कर और सचिन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ये सभी श्रीपुर गांव के निवासी हैं। इस मामले में नितिन कुमार उर्फ छोटू नामक एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
चोरी में इस्तेमाल किए गए लोहे के औजार बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने चोरी के कई सामान बरामद किए हैं। इनमें सोने-चांदी के जेवर (नोजपिन, पायल, बिछिया, बाला, कमर खोसनी, चेन, चंद्रमा, ब्रेसलेट, ताबीज, सिक्के आदि), लगभग 20 ग्राम गलाया हुआ सोना, 21 चांदी के सिक्के, 110 पायल, तीन मोबाइल फोन, तीन मोटरसाइकिल और 5200 रुपए नकद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, चोरी में इस्तेमाल किए गए लोहे के औजार जैसे सब्बल, स्क्रूड्राइवर, पिलास और छेनीनुमा रॉड भी मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी जामताड़ा और बंगाल के विभिन्न सोना दुकानों में चोरी का सामान बेचते थे। पुलिस अब उन दुकानदारों का भी पता लगा रही है, जो चोरी का सामान खरीदते थे।
जामताड़ा पुलिस की इस कार्रवाई को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिसने महज कुछ ही दिनों में लाखों की चोरी का पर्दाफाश कर दिया।