आरोपी से चुराया माल किया बरामद।
बालोतरा पुलिस ने घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुराने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने करीब 10 माह आरोपी को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी से चुराया सामान बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गय
.
पुलिस के अनुसार 12 फरवरी 2024 को मेहमूद ने रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 11 फरवरी की रात को चोरों ने मोम्मडन ग्राउंड के पीछे मूंगड़ा रोड पर मेरे घर चोरों ने ताले तोड़कर अंदर घुसे। सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
बालोतरा थानाधिकारी ने बताया- चोरी स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी खंगालकर चोरों की तलाश शुरू की। तकनीकी और परंपरागत पुलिस से अलग-अलग जगहों पर दबिशें देकर संदिग्ध से पूछताछ की गई। इस दौरान आसिफ अली उर्फ जगू पुत्र मोहम्मद असलम निवासी ईमाम हाजम रोड, कबीर नगर सूरसागर जोधपुर को डिटेन किया। वारदात करना कबूल करने पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी से चुराए गए माल बरामद किया गया। पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे भेज दिया। आरोपी के खिलाफ बालोतरा थाने में पहले से एक मामला दर्ज है। कार्रवाई में एएसआई पुरखाराम और ड्राइवर कांस्टेबल फरसाराम शामिल रहे।