Theft in TV actor Gurmeet Choudhary’s house | टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी के घर में हुई चोरी: नौकर सामान लेकर भागा, आपबीती सुनाते हुए एक्टर बोले- शुक्र है बच्चे कमरे में सुरक्षित थे

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मशहूर टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी के मुंबई स्थित घर में हाल ही में चोरी हो गई। इस बात की जानकारी खुद गुरमीत ने मंगलवार रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। गुरमीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि एक नया वर्कर (नौकर) जो हाल ही में काम पर रखा गया था, वो कुछ सामान चुराकर घर से फरार हो गया। चोरी के वक्त गुरमीत खुद घर पर मौजूद थे।

गुरमीत ने लिखा, “आज एक नया स्टाफ मेंबर कुछ सामान चुराकर भाग गया। शुक्र है कि हम हमेशा किसी को भी काम पर रखने से पहले वेरिफिकेशन करते हैं, जिससे हम तुरंत एक्शन ले पाए। सबसे अहम बात ये रही कि मैं घर पर था और मेरे बच्चे कमरे में सुरक्षित थे।”

गुरमीत ने आगे लिखा, “थोड़ी सतर्कता और कुछ फोन कॉल्स की मदद से ज्यादातर सामान वापस मिल गया है। थोड़ी बदकिस्मती थी, लेकिन ये एक बड़ा सबक भी है सतर्क रहिए और घर में काम के लिए आने वालों की जानकारी हमेशा जांच लीजिए।”

बता दें कि चोरी की घटना की जानकारी देने से ठीक पहले, गुरमीत और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी ने अपनी बेटियों के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उन्होंने कैप्शन दिया था, “छोटे हाथ, बड़ा प्यार, पूरी जिंदगी।”

गुरमीत-देबिना जल्द साथ ‘पति पत्नी और पंगा’शो में दिखेंगे गौरतलब है कि गुरमीत और देबिना टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक हैं। दोनों की मुलाकात ‘रामायण’ के सेट पर हुई थी और 2011 में शादी की थी। पांच साल के लंबे इलाज के बाद देबिना को पहली बार IVF से प्रेग्नेंसी हुई और उन्होंने अप्रैल 2022 में बेटी लियाना को जन्म दिया। हैरानी की बात यह रही कि कुछ महीनों बाद देबिना को नेचुरल प्रेग्नेंसी हुई और नवंबर 2022 में दूसरी बेटी दिविशा का जन्म हुआ।

अब ये कपल एक बार फिर टीवी पर साथ दिखने वाला है। दोनों जल्द ही कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ में नजर आएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *