Theft in Sector 3D of Bokaro | बोकारो के सेक्टर तीन डी में चोरी: दिनदहाड़े तीन मिनट में घर में घुसकर साइकिल चोरी कर ले गए, घटना सीसीटीवी में कैद – Bokaro News


बोकारो के सेक्टर तीन डी में चोरी

बोकारो नगर के सेक्टर तीन डी आवास संख्या- 513 के बाउंड्री में घुसकर दिनदहाड़े एक चोर तीन मिनट में साइकिल चोरी कर फरार हो गया। चोर की यह करतूत पड़ोस के एक आवास के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है। घटना की लिखित सूचना आवासधारी ने बीएस सिटी थाना

.

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की भागा चोर

सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि 18 से 20 वर्ष का एक युवक दोपहर 12:28 बजे आवास संख्या 513 के सामने लगे एक स्कूटी पर आकर बैठता है। युवक स्कूटी पर बैठकर इधर-उधर की गतिविधि को भांपने की कोशिश करता है। इसके बाद स्कूटी से उतरकर आमने-सामने के सभी आवास का निरीक्षण करता है। कुछ देर इंतजार करने के बाद मौका पाकर युवक आवास संख्या 513 के बाउंड्री का गेट खोलकर अंदर दाखिल होता है। इसके बाद कुछ ही मिनट में 12.31 बजे बाउंड्री के अंदर लगे साइकिल को लेकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के तरफ जाने वाले रास्ते में फरार हो जाता है।

चोरी की छोटी-मोटी घटनाओं से परेशान है लोग

उल्लेखनीय है कि इस मोहल्ले में यह चोरी की पहली घटना नहीं है। अक्सर यहां चोरी की छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती है। लगभग एक सप्ताह पूर्व यहां पास के एक आवास में एक कंपाउंडर मरीज का ब्लड टेस्ट के लिए ब्लड लेने आया था। कंपाउंडर के स्कूटी में पांच किलो प्याज और सब्जी रखा हुआ था। पांच मिनट के अंदर जब कंपाउंडर वापस लौटा तो स्कूटी पर रखा सारा सामान चोरी हो चुका था।

रात हो या दिन चौबीस घंटा चोर सेक्टर तीन डी के विभिन्न आवास में मौका देखकर चोरी कर रहे हैं। घर के बाहर बरामदा में रखें महंगे चप्पल-जूता, कपड़ा इत्यादि की अक्सर चोरी से कॉलोनीवासी परेशान हैं। दिन हो या रात कभी भी पुलिस पेट्रोलिंग नहीं करती है। इसी बात का फायदा चोर उठा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *