![]()
पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर स्थित काली मंदिर रोड नंबर 2 में किराए के मकान में भीषण चोरी की घटना हुई है।
.
इसमें चोरों ने तकरीबन 25 लाख के गहने और 5 लाख कैश चोरी कर ली। घटना के बारे में रिपोर्ट रविवार को थाने में दर्ज हुई। जिसके बाद पुलिस सकते में आ गई। जांच शुरू हुई तो सीसीटीवी कैमरे से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
पिछले 4 महीने से हो रही थी चोरी
जिस घर के फ्लैट में चोरी की घटना हुई है, उसके ओनर का नाम राज कुमार है। इस पूरे फ्लैट में पिछले 12 वर्ष से एक बुजुर्ग महिला रहती हैं। पिछले 4 महीने से फ्लैट में चोरी की घटना हो रही थी। इसी बीच महिला की बेटी बीच में आई तो उनके आशंका हुई। इसके बाद फ्लैट में एक स्पाई कैमरा लगाईं और सारे लॉक बदल दी। दो दिन पहले दूसरी बार जब बुजुर्ग महिला की बेटी आईं, कैमरे को चेक किया, तो हैरान हो गईं।
दरअसल कोई दूसरा नहीं, मकान मालकिन और उसकी बेटी चोरी करते कैमरे में कैद हो गई थी। बुजुर्ग महिला के एक दामाद जज और एक सोनपुर में SDPO हैं। उनलोगों ने ही पुलिस को इन्फॉर्म किया। जिसके बाद सनसनी फैल गई।
फ्लैट की चाबी देकर बाहर निकलती थी बुजुर्ग महिला
बुजुर्ग महिला ने पुलिस से बताया कि वो अक्सर मकान मालिक को अपने फ्लैट की चाबी देकर मार्केट से सामान लाने, दूध लाने चली जाती थी। कभी आशंका भी नहीं होती थी। बुजुर्ग महिला को लगता था कि बेटियां आती जाती थीं, उन्होंने ही गहने पहने लिए होंगे। लेकिन जब बेटियों को भी आशंका हुई तो घर में कैमरे लगाए गए और बुजुर्ग महिला मकान मालकिन को चाबी देनी बंद कर दी।
3 आरोपी गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने बीच में लॉक चेंज कर दिए तो डुप्लीकेट चाबी दूसरी बनवा ली। फिर धीरे धीरे सामान गायब करने लगें।
