The youth was given poison after being beaten in Badayun | बदायूं में पीटने के बाद युवक को दिया था जहर: चार के खिलाफ मुकदमा, खेत में बेहोशी की हालत में मिला था; भाई की तहरीर पर हुई FIR – Badaun News


बदायूं में खेत में तड़पकर जान गंवाने वाले युवक के परिजनों ने महिला समेत चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस थाने में दर्ज कराया है। सोमवार को युवक के शव का पोस्टमॉर्टम हुआ तो रिपोर्ट में उसके पेट में जहर मिला। वहीं प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के

.

पुलिस ने सोमवार को उसावां थाना क्षेत्र के गांव वमनपुरा के नेमसिंह के शव का पोस्टमॉर्टम कराया। यहां रिपोर्ट में पेट में जहर मिलने समेत प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान मिले। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिया। इधर, युवक के भाई ने पुलिस को पहले ही तहरीर दी थी। इसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

शादी की ख्वाहिश में हुआ कत्ल भाई मुकेश की ओर से दर्ज मुकदमे के मुताबिक नेमसिंह अविवाहित था। उसकी शादी के नाम पर रामरहीस निवासी मंशानगला ने दो लाख रुपये हड़प लिए थे। यह रकम नेमसिंह ने वापस मांगी तो रामरहीस समेत प्रशांत, टीकाराम व धीरपाल ने मिलकर उसे सुनयोजित ढंग से मंशानगला गांव बुलाया। जबकि बाद में उसे पीटा गया। अचेत होने पर उसके जहर देकर मार डाला।

महिला से संबंधों की चर्चा इधर, चर्चा है कि मृतक के एक महिला से संबंध थे औऱ पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जबकि इसके बाद मारपीट हुई। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि मुकदमा लिखा जा चुका है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही पूरे प्रकरण का पटाक्षेप किया जाएगा। हालांकि इसके लिए नामजदों की गिरफ्तारी जरूरी है। इसकी कोशिश की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *