नवादा में युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। नारदीगंज थाना क्षेत्र के जोराबर बीघा के पास 21 जुलाई को एक युवक का शव मिला। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने तकनीक
.
मृतक की पहचान सोनू कुमार(19) के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बॉबी देओल ने 1 साल पहले लव मैरिज किया था। लगभग 8 महीने से वो मुंबई में प्राइवेट काम करता था, 10 दिन पहले ही गांव लौटा था। इसी बीच उसने पत्नी को अपने दोस्त सोनू से बात करते सुन लिया।
इसके बाद उसने सोनू को मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान बॉबी ने सोनू को समझने की कोशिश की। लेकिन दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गया। इसी बीच बॉबी ने सोनू पर चाकू से वार कर दिया।
आरोपी को भेजा रहा जेल
डीएसपी हुलास कुमार और नारदीगंज थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मामले की जांच जारी है।