The water supply department team investigated | जलदाय विभाग की टीम ने की जांच: पुराने शहर के विभिन्न इलाकों में जांचा वॉटर प्रेशर और क्वालिटी – Sawai Madhopur News


सवाई माधोपुर में पेयजल किल्लत की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसके चलते जलदाय की ओर से टीम का गठन किया गया है। टीम की ओर से नगर परिषद क्षेत्र में लगातार पेयजल किल्लत का समाधान करने के प्रयास किया जा रहे हैं। जिसके लिए चलते टीम लगातार शहर के विभिन्न इ

.

पुराने शहर के विभिन्न इलाकों में किया निरीक्षण

जलदाय विभाग के AEn बीएस मीणा ने बताया कि पुराने शहर के रामद्वारा नीम चौकी, हरिजन बस्ती, गुर्जर मोहल्ला, खंडार मोहल्ला, पटवा गली, रैगर मोहल्ला, अंसारी मोहल्ले सहित शहर के विभिन्न इलाकों में जलदाय विभाग की टीम पहुंची। यहां पहुंचकर टीम ने वाटर प्रेशर और वॉटर क्वालिटी की जांच की। जांच के दौरान यहां वाटर प्रेशर और वॉटर क्वालिटी सही पाई गई। AEn मीणा ने बताया कि आगामी समय में भी टीम की ओर से शहर जलापूर्ति की जांच की जाएगी। वहीं जिन इलाकों में पेयजल किल्लत की शिकायत है वहां वॉटर प्रेशर चैक किया जाएगा। जिसके शिकायत का समाधान किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *