.
कोनी थाना क्षेत्र लोखंडी में 7 जून को अशोक नगर के रोशन ध्रुव की लाश खेत में पड़ी मिली थी। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होता देख शुक्रवार को दृष्टिबाधित मां के साथ मोहल्लेवासियों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया।
पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर रोक लिया। गेट के बाहर रोती-बिलखती रोशन ध्रुव की दृष्टिबाधित मां सुखिया बाई ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए इंसाफ मांगा। उसने बेटे के साथ पुलिस कर्मियों द्वारा एनएच पर मारपीट कर मुंह में डंडा लाठी डालने का आरोप लगाया। मोहल्लेवासियों ने युवक के खिलाफ किसी भी थाने में कोई मामला दर्ज नहीं होने की बात कहते हुए न्याय मांगा। वे कलेक्टर से मिलकर अपनी फरियाद करना चाहते थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उन्हें बताया कि कलेक्टर नहीं हैं, और उन्हें भीतर जाने से रोक दिया।
डिप्टी कलेक्टर और सिविल लाइन टीआई ने उनकी बात सुनी। बहन बोली- घर में घुसकर पुलिस वालों ने दी धमकी मृतक की बहन ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की सूचना प्रशासन और पुलिस को दी गई थी। इस पर गुरुवार की रात तीन पुलिस वाले उनके घर का पता पूछते हुए पहुंचे। भाई रोशन के दोस्त को कॉलर पकड़कर प्रदर्शन नहीं करने की बात कही। प्रदर्शन पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। उसने एक पुलिस वाले का नाम नवीन बताया।