ढाई घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, ड्राइवर की जान बची।
वडोदरा में अहमदाबाद-मुंबई नेशलन हाईवे पर रविवार सुबह दो ट्रकों के बीच हादसा हो गया। टायर फटने से एक ट्रक हाईवे पर खड़े दूसरे ट्रक के पीछे जा घुसा। करीब ढाई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। इस दौरान ड्राइवर ढाई घंटे तक सीट और ट्रक के बीच फंसा रहा। हालांकि
.
5 किमी लंबा जाम लग गया
हादसा कपूराई चौक से तरसाली ब्रिज जाने वाले हाईवे पर लीगार्ड होटल के पास हुआ। यहां एक ट्रक पहले से ही खड़ा था और तभी राजस्थान पासिंग की ओर से आ रहा एक ट्रक पीछे से टकरा गया। वडोदरा इमरजेंसी फायर डिपार्टमेंट को कॉल मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
5 किलोमीटर तक लगा भीषण जाम
खास बात ये है कि अहमदाबाद-मुंबई नेशनल हाईवे होने के कारण यहां से दिन भर में लाखों गाड़ियां गुजरती हैं। इसके चलते किसी भी हादसे की वजह से समय-समय पर भारी ट्रैफिक जाम लग जाता है। इस हादसे की वजह से भी करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। जाम का असर वडोदरा के वाघोडिया चौराहे तक दिखाई दिया।