राजगढ़ जिले के करनवास थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की माैत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
जानकारी के अनुसार नापलिया खेड़ी गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और पलट गया। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे राम भरोसे वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। राम भरोसे सीहोर जिले के सत पिपलिया गांव के रहने वाले थे और मकान निर्माण में मजदूरी करते थे।
गुरुवार रात को वे अपने साथी मिस्त्री लखन वर्मा के साथ एक निर्माण स्थल से काम निपटाकर पचोर की तरफ लौट रहे थे। तभी नापलिया खेड़ी गांव के समीप उन्हें एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और पलट गया। अचानक हुए इस हादसे में लखन उछलकर दूर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि राम भरोसे ट्रक के नीचे दब गया।
क्रेन की मदद से निकाला शव
घटना की सूचना मिलते ही करनवास पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल लखन को तत्काल पचोर अस्पताल इलाज के लिए भेजा और क्रेन की मदद से राम भरोसे के शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पचोर भेज दिया गया है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।