The time table of trains will change from the new year, the operating time of trains will change in 131 stations in both up and down directions | यात्रीगण कृपया ध्यान दें…: नए साल से बदल जाएगा ट्रेनों का टाइम-टेबल, अप-डाउन दोनों दिशाओं की 131 स्टेशनों में गाड़ियों के परिचालन समय बदलाव – Bilaspur (Chhattisgarh) News

एक जनवरी से लागू होगी रेलवे की नई समय-सारिणी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव किया गया है, जो एक जनवरी से लागू हो जाएगा। रेलवे का दावा है कि इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के बाद ट्रेनों के परिचालन समय में बचत होगी। जिसके चलते

.

बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया आंशिक बदलाव।

बिलासपुर रेलवे जोन की ट्रेनों के समय में किया गया आंशिक बदलाव।

रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया कि प्रत्येक वर्ष विभिन्न स्टेशनों में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट को बेहतर और विकसित करने का काम चलता है। जिसकी वजह से हर साल एक जनवरी से ट्रेनों की नई समय सारिणी तय की जाती है। गाड़ियों के आने और जाने के समय में गति बढ़ाते हुए कई घंटो का परिचालन समय की बचत के लिए समय-सारणी में परिवर्तन किया जाता है।

146 ट्रेनों का बदल जाएगा नंबर।

146 ट्रेनों का बदल जाएगा नंबर।

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय इन आवश्यक कार्यो को निरंतर करते रहने से विभिन्न सेक्शनों में मेल एक्सप्रेस गाड़ियो में 10 मिनट से लेकर 55 मिनट तक एवं पैसेंजर गाड़ियों में 5 मिनट से लेकर 20 मिनट तक के परिचालन समय की बचत होगी।

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक बढ़ाया गया एक्सप्रेस ट्रेनों का समय

इस बार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से होकर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन में आंशिक बदलाव किया गया है। नई समय सारिणी के अनुसार एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में पांच मिनट से लेकर एक घंटा और पैसेंजर गाड़ियों में पांच से लेकर 20 मिनट तक बदलाव किया गया है।

जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।

जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव।

जोन के 131 स्टेशनों में पहुंचने और छूटने के समय में बदलाव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में एक जनवरी से नई समय सारिणी लागू हो जाएगी। नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप एवं डाउन दिशा की 131 स्टेशनों में गाड़ियों का परिचालन समय बदलाव किया गया है। अन्य स्टेशनों में समय-सारणी पूर्ववत रहेगी।

रेलवे ने जारी किया ट्रेनों का नया टाइम-टेबल।

रेलवे ने जारी किया ट्रेनों का नया टाइम-टेबल।

146 ट्रेनों का बदल जाएगा नंबर नए साल से बिलासपुर रेलवे जोन की 45 पैसेंजर, 81 मेमू एवं 20 डेमू सहित 146 गाड़ियों का नंबर बदल जाएगा। बता दें कि कोरोना कॉल के पहले जोन की सभी गाड़ियां बदले हुए नंबर से चल रही थी।

अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।

अप-डाउन दोनों दिशाओं की गाड़ियों के समय में हुआ बदलाव।

कोरोना कॉल के बाद जब ट्रेनें शुरू की गई, तब रेलवे ट्रेन नंबर के सामने 0 लगाकर उसे स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रही थी। इसके लिए एक्स्ट्रा किराया भी वसूल किया जा रहा था। हालांकि, हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे ने एक्स्ट्रा किराया लेना बंद कर दिया है। अब इन गाड़ियों के सामने लगे 0 नंबर हट जाएगा और पुराने नंबरों से ट्रेनों का परिचालन होगा।

एक मार्च से फिरोजपुर-सिवनी पातालकोट एक्सप्रेस बनेगी सुपरफास्ट दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चल रही 14624/14623 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस को एक मार्च से सुपरफास्ट बनाया जा रहा है। इस ट्रेन के नंबर एवं समय में भी बदलाव किया जा रहा है। जिसके मुताबिक एक मार्च से 20424/20423 फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर पातालकोट सुपर फास्ट एक्सप्रेस बन कर चलेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *