The team of crane operators received a reward of ten thousand rupees | क्रेन संचालकों की टीम को दस हजार का इनाम मिला – janjgir champa News


.

मुंबई मेल हादसे के बाद चल रही जांच से रेलकर्मियों में हड़कंप है। तो वहीं हादसे में बेहतर काम करने वालों को रेलवे प्रशासन द्वारा प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 140 टन क्रेन का संचालन करने वाली तीन अलग-अलग टीम को 10-10 हजार का ग्रुप इनाम देने की घोषणा की है। यह घोषणा दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता ने की है। बड़ाबम्बू रेलवे स्टेशन के पास हुए मुंबई मेल हादसे के बाद चक्रधरपुर, बंडामुंडा और आद्रा के 140 क्रेन संचालक टीम ने बेहतर रीस्टोरेशन का कार्य किया है। बंडामुंडा के क्रेन टीम ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के सभी कोच को बेहतर तरीके से दुर्घटना स्थल से हटाकर समय पर रेल पटरी खाली कर दी।

मुख्यालय के यांत्रिक विभाग ने बंडामुंडा क्रेन टीम के कार्य की प्रशंसा कर इसकी तस्वीर और वीडियो का एक दस्तावेज बनाने का आदेश जारी किया है, जो कि आनेवाले समय में दूसरे रेलवे जोन को ऐसे गंभीर परिस्थिति में राहत बचाव करने कार्य योजना बनाने में मदद कर सकता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *