The struggle to go to UP-Bihar on Diwali-Chhath festival has started. | दिवाली-छठ के लिए सूरत के रेलवे स्टेशन पर भीड़: एक ही दिन में 9 ट्रेनों से 14 हजार से ज्यादा लोग बिहार-यूपी के लिए रवाना हुए

सूरत18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे स्टेशनों पर दिवाली-छठ पूजा पर गांव जाने वालों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। गुजरात में सूरत के उधना स्टेशन पर मंगलवार को सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 9 ट्रेनों से लगभग 14 हजार यात्री रवाना हुए। यह संख्या आरक्षित यात्रियों की है। इनमें जनरल के यात्रियों की संख्या जोड़ दे तो संख्या और बढ़ सकती है।

ताप्ती गंगा ट्रेन से ही 4 हजार यात्री रवाना हुए सुबह 8.40 बजे उधना-दानापुर और 10.30 बजे ताप्ती गंगा ट्रेन से ही लगभग 4 हजार यात्री रवाना हुए। दिवाली-छठ पूजा के साथ इस बार बिहार के विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं।

इसकी वजह से सूरत और उधना स्टेशन पर रिकर्ड भीड़ होने की संभावना है। इसे देखते हुए रेलवे ने क्राउड मैनेजमेंट लागू कर दिया है।

तस्वीर सुबह 10 बजे की है। पैसेंजर्स की यह भीड़ ताप्ती गंगा ट्रेन के लिए थी।

तस्वीर सुबह 10 बजे की है। पैसेंजर्स की यह भीड़ ताप्ती गंगा ट्रेन के लिए थी।

सुबह 5 से रात 10 बजे तक इन ट्रेनों से रवाना हुए

ट्रेन संख्या नाम
08472 उधना-बरौनी
04156 उधना-सूबेदारगंज
09033 उधना-बरौनी
20961 उधना-वाराणसी
20933 उधना-दानापुर
22828 उधना-पुरी
22947 उधना-भागलपुर
05560 उधना-रक्सौल
20903 महामना एक्सप्रेस
प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों की इस भीड़ से ही स्टेशन का हाल समझा जा सकता है।

प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों की इस भीड़ से ही स्टेशन का हाल समझा जा सकता है।

जोन-2 के डीसीपी कानन देसाई ने बताई नियंत्रण की रणनीति

  • यात्रियों को कतारबद्ध चलने की ही अनुमति दी गई है।
  • सिटी पुलिस प्लेटफॉर्म के बाहर लगातार पेट्रोलिंग करेगी।
  • इस बार प्लेटफॉर्म की यात्रियों की होल्डिंग क्षमता भी बढ़ाई गई है।
  • पुलिस टीम ने रेलवे अधिकारियों, जीआरपी और आरपीएफ के साथ बैठक कर भीड़ प्रबंधन की रणनीति बनाई है।
  • पहली बार ड्रोन का उपयोग कर हवाई निगरानी की जाएगी। अतिरिक्त पुलिस बल भीड़ नियंत्रण के लिए तैनात रहेगा।

———————————————–

रेलवे से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

दीपावली-छठ पर 6 स्पेशल ट्रेनें,15-ट्रेनों में 39 डिब्बे बढ़ाए:बिहार, यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत तक चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें

उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली और छठ पूजा के लिए यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है। रेलवे ने 6 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं और 15 जोड़ी ट्रेनों में 39 अतिरिक्त डिब्बे जोड़े हैं। ये ट्रेनें बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जैसे प्रमुख मार्गों पर चलेंगी, ताकि लोग त्योहारों पर आसानी से घर जा सकें। पूरी खबर पढ़ें…

दिवाली व छठ पूजा पर चलेगी स्पेशल ट्रेन:रेलवे ने बांद्रा-बढ़नी के बीच की शुरू; रतलाम स्टेशन पर रहेगा स्टॉपेज

वेस्टर्न रेलवे द्वारा आगामी दिवाली एवं छठ पूजा के त्‍योहारी सीजन को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस एवं बढ़नी स्टेशनों के बीच स्पेशल किराए के साथ चलेगी। इस ट्रेन का रतलाम रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज रहेगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 8-8 फेरे लगाएगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *