The strike of the employees ends, garbage will be lifted today. | मुलाजिमों की हड़ताल खत्म, आज होगी कचरे की लिफ्टिंग – Jalandhar News

.

नगर निगम में मुलाजिमों ने बुधवार को तीसरे दिन भी हड़ताल की। मुलाजिमों ने कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। निगम में मेयर वनीत धीर और कमिश्नर संदीप ऋषि धरने स्थल पर पहुंचे और मुलाजिमों को अवगत कराया कि जनवरी से दर्जा-4 के 1196 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, 143 करोड़ के डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का टेंंडर भी यूनियन की सहमति के बाद ही खोला जाएगा। इसके बाद मुलाजिमों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया।

बता दें कि मुलाजिमों ने 143 करोड़ के डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन और 1196 दर्जा-4 की रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर हड़ताल की थी। बुधवार को मुलाजिमों ने कचरे की लिफ्टिंग के वाहनों को निगम परिसर में खड़ा किया। इसके बाद मुलाजिमों ने निगम में कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान मुलाजिमों ने नारेबाजी की।

हालांकि मुलाजिमों को देखकर पुलिस भी पहुंच गई। इस संबंध में यूनियन के पदाधिकारी बंटू सभ्रवाल ने कहा िक नगर निगम में अब सुबह से ही मुलाजिम काम शुरू करेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *