The streets and neighbourhoods of the villages will be illuminated | गांवों के गली- मुहल्ले होंगे जगमग – Begusarai News


.

स्थानीय शाहपुर प्रखंड के गांवों के गली- मुहल्ले और सार्वजनिक जगह रौशनी से जगमग होगें। इसको लेकर कार्य शुरू हो गया है। शहर की तरह गांवों में भी रात में उजाला होने से ग्रामीणों को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी। सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत शाहपुर प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले प्रथम चरण में प्रखंड के सहजौली, बहोरनपुर, सरना, खुटहा, परसौंडा, ईश्वरपुरा व लालू डेरा पंचायत में अभी वार्ड नं. एक से वार्ड नं. 4 तक सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे है। अन्य बाकी पंचायतों में वार्ड नं. एक से वार्ड नं. 4 तक सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है। वहां भी जल्द सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो जाएगा। शाहपुर प्रखंड के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजेश प्रसाद ने बताया कि विभाग द्वारा चयनित एजेंसी द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जा रहा है। प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जा रहे हैं। अभी फिलहाल एक से चार वार्ड में लगाए जा रहे है। इसके बाद फिर 5 से 8 वार्ड में सोलर स्ट्रीट लगाए जाएंगे। ऐसे कर सभी वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दिए जाएंगे।

284 वार्डों में लगाया जाना है सोलर स्ट्रीट लाइट शाहपुर प्रखंड के कुल 20 पंचायत के कुल 284 वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है। ईश्वरपुरा पंचायत के कुल 14 वार्ड में, करजा पंचायत के कुल 13 वार्ड में, खुटहा पंचायत के कुल 16 वार्ड में, गौरा पंचायत के कुल 14 वार्ड में, झौंवा-बेलवनिया पंचायत के कुल 17 वार्ड में, डुमरिया पंचायत के कुल 17 वार्ड में, देवमलपुर बहुदरी पंचायत के कुल 15 वार्ड में, दामोदरपुर पंचायत के कुल 14 वार्ड में, परसौड़ा पंचायत के कुल 13 वार्ड में, बरिसवन पंचायत के कुल 16 वार्ड में, बहोरनपुर पंचायत के कुल 16 वार्ड में, बिलौटी पंचायत के कुल 13 वार्ड में, भरौली पंचायत के कुल 14 वार्ड में, लछुटोला पंचायत के कुल 16 वार्ड में, लालुडेरा पंचायत के कुल 14 वार्ड में, सेमरिया पंचायत के कुल 11 वार्ड में, सरना पंचायत के कुल 9 वार्ड में, सहजौली पंचायत के कुल 13 वार्ड में, सुहिया पंचायत के कुल 16 वार्ड में, और हरिहरपुर पंचायत के कुल 13 वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे।

स्कूल, पंचायत भवन, धार्मिक स्थल व बस स्टैंड पर प्राथमिकता के आधार पर लाइट सोलर स्ट्रीट लाइट को प्राथमिकता के आधार पर सार्वजनिक जगहों पर लगाया जाएगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा हो। इस योजना के तहत स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, धार्मिक स्थल व बस स्टैंड को प्राथमिकता देकर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है। लाइट लग जाने के बाद गांव के लोगों की रात अब अंधेरे की बजाए उजाले में गुजरेगी। पहले रात में बिजली नहीं रहने से गांव के लोगों को रात में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सोलर स्ट्रीट लाइट लग जाने से लोगों को रात के समय काफी फायदा होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *