अपने 10 साल के डिजायनिंग करियर में अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों के कार्ड डिजायन कर चुका हूं। इसमें बड़ा नंबर सेलेब्स का है जो लग्जरी वेडिंग में भरोसा करते हैं। इतने काम के बाद भी कहूं तो अपना ड्रीम कार्ड अब तक मैंने डिजायन नहीं किया है। क्योंकि मैं चा
.
आइफा की ट्रॉफी के साथ पुनीत गुप्ता
ये मेरा सपना है। जिस दिन ये मौका मिलेगा सपना पूरा हो जाएगा। वेडिंग कार्ड्स की डिजायनिंग के लिए बालीवुड में हिट मेरठ के पुनीत गुप्ता हाल में दुबई से आइफा अवार्ड 2024 लेकर लौटे हैं। ये अवार्ड शाहरुख खान और करण जौहर ने पुनीत को दिया। लाख रुपए ईच कार्ड कास्ट करने वाले पुनीत अब प्रधानमंत्री के लिए कुछ बनाना चाहते हैं। दैनिक भास्कर से बातचीत में पुनीत ने अपनी सक्सेस जर्नी को शेयर किया… आइफा का कार्ड डिजायन किया था
अपने परिवार के साथ पुनीत गुप्ता
पुनीत बताते हैं कि अब तक कई अवार्ड मिले हैं लेकिन आइफा, आइफा है। इसके लिए मेरा सिलेक्शन मेरे अपने काम से हुआ है। क्योंकि मैंने आइफा का कार्ड डिजायन किया। उसे काफी पसंद किया गया। तब ज्यूरी ने मुझे ये अवार्ड से नवाजने का डिसीजन लिया। ये मेरे पूरे परिवार और पूरे शहर के लिए बहुत गर्व की बात है। इतना बड़ा अवार्ड मुझे मिला।
सेलिब्रिटी वैडिंग में प्राइवेसी बिग चैलेंज
आइफा समारोह में पुनीत
मैं सेलेब्स की शादियों और प्रोगाम के लिए कार्ड बनाता हूं। जो बहुत ग्रैंड शादियां होती हैं। इसलिए कार्ड की कीमत लाख उससे ऊपर ही होती है। सेलेब्स वैडिंग में सबसे बड़ा चैलेंज प्राइवेसी है। और कार्ड बनाने वाले को सबसे ज्यादा प्राइवेसी मैंटेन करनी पड़ती है कहीं कुछ लीक न हो जाए। इसलिए बहुत ध्यान रखना पड़ता है। हमारा डिजायन लीक हो जाए इसकी चिंता नहीं लेकिन क्लाइंट की शादी या फंग्शन की जानकारी बाहर नहीं आनी चाहिए।
पर्सनल लाइफ से कांसेप्ट लेता हूं
आइफा में अवार्ड लेते पुनीत
कार्ड को हर बार यूनिक बनाने के लिए क्लाइंट के अनुसार उस पर काम करता हूं। पहले हम क्लाइंट की डिमांड देखते हैं वो क्या चाहता है फिर अपना रिसर्च वर्क करके इनोवेशन करते हैं। कार्ड के हर प्वाइंट पर हम डिटेलिंग करते हैं रिसर्च करते हैं तब वो काम पूरा होता है। मैं हमेशा अपने कार्ड्स को पर्सनल टच देता हूं इसलिए इन्हें पसंद किया जाता है।
अनंत, राधिका के लिए बनाता यूनिक कार्ड
सेल्फ फील का ये कार्ड खुद पुनीत ने किया डिजायन
अगर मुझे अनंत और राधिका अंबानी का वैडिंग कार्ड डिजायन का ऑफर मिलता तो मैं उस कार्ड में अनंत के एनिमल लव को प्रायोरिटी देता। क्योंकि मैं कार्ड को उस बंदे की लाइफ से जोड़कर चलता हूं। ताकि जिसके हाथ में कार्ड जाए वो उस इंसान की खूबियों को भी जाने, सिर्फ शादी की तारीख याद न रखे बल्कि वो जब उस कार्ड को देखे उसके जेहन में वो इंसान भी आए जिसकी खुशी में वो शामिल होने जा रहा है।
डिजायनिंग में बहुत करियर स्कोप
पुनीत के बनाए एक लेयरिंग कार्ड का डिजायन
पुनीत के अनुसार लोग कहते हैं डिजायनिंग में करियर नहीं है ये मिथ है। अब डिजायनिंग एक मेगा करियर फील्ड हैं। जहां आप छोटी से छोटी और बड़ी कुछ भी चीज डिजायन करो। इनोवेशन करो तो जरूर सक्सेस मिलेगी। वो कुछ भी हो सकता है। डिजायनिंग वर्ल्ड स्कोप से भरा है। इसलिए यंगस्टर्स इसमें जरूर आएं। देश, विदेश हर जगह डिजायनर्स की डिमांड है।
आइफा अवार्ड सेरेमनी में पुनीत
साफा के साथ पुनीत गुप्ता
पुनीत गुप्ता के अवार्ड से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए..
मेरठ के पुनीत को मिला आईफा अवॉर्ड 2024:गोल्ड मेडलिस्ट डिजायनर को शाहरुख खान ने किया सम्मानित