The song of ‘Aashiqui’ is a copy of Pakistani songs | ‘पाकिस्तानी गानों की कॉपी है फिल्म आशिकी का गाना’: म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित ने किया दावा, बोले- नदीम-श्रवण दुबई से कैसेट्स लाकर रि-प्रोड्यूस करते थे

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जतिन-ललित की जोड़ी को बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर में गिना जाता है। ललित पंडित ने कंपोजर नदीम-श्रवण पर एक कथित आरोप लगाया है। ललित पंडित ने दावा किया है कि राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की फिल्म आशिकी का साउंडट्रैक एक पाकिस्तानी गाने से चुराया गया था।

ललित का कहना है कि नदीम-श्रवण का म्यूजिक हमारे स्टाइल का नहीं होता था। वो दुबई जाकर बहुत सारी पाकिस्तान की कैसेट्स ले आते थे। कैसेट्स यहां लाकर वो उनको रि-प्रोड्यूस करवाते थे। ये बात पूरी इंडस्ट्री को पता है। आशिकी के जो भी गाने हैं, वो पाकिस्तानी गाने हैं। कुछ गानों के तो शब्द भी हूबहू हैं।

ललित पंडित ने आगे कहा- म्यूजिक में कंपोजर का विजन दिखना चाहिए। जब आप हमारा गाना सनेंगे तो आपके गाने में एक स्टाइल से पता चल जाएगा कि, ये हमारा म्यूजिक है। क्योंकि उसमें सब कुछ हमारे द्वारा किया हुआ होता है। बेशक हमारे पास कई सारे अस्टिटेंट भी होते थे लेकिन गाने के पीछे हम दोनों भाईयों का दिमाग होता था, कि इसे कैसा बनना चाहिए ।

म्यूजिक कंपोजर जतिन और ललित की जोड़ी।

म्यूजिक कंपोजर जतिन और ललित की जोड़ी।

जतिन-ललित की जोड़ी बेहद पॉपुलर है
इसके अलावा जतिन-ललित की पॉपुलर जोड़ी ने कई फेमस बॉलीवुड फिल्मों में संगीत दिया है। उन्हें ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘खिलाड़ी’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘खामोशी: द म्यूजिकल’, ‘यस बॉस’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘सरफरोश’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘चलते चलते’, ‘हम तुम’ और ‘फना’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए क्रेडिट दिया जाता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *