The situation worsened again due to rain | बारिश से फिर बिगड़े हालात: पानी से थमा शहर… सड़कों पर डेढ़ फीट तक जल भराव, चौराहों पर जाम; 37 इलाकों में बिजली गुल – Bhopal News


गुरुवार देररात से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी दिनभर चला। दोपहर एक बजे और शाम के वक्त हुई जोरदार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। बारिश थमी तो जगह-जगह जाम के हालात बन गए। शाम को तीन घंटे तक वाहन सड़कों पर रेंगने को मजबूर रहे।

.

शाम करीब चार बजे पूरे शहर में जोरदार बारिश होने से तमाम वाहन जहां के तहां थम गए। घंटेभर बाद ​बारिश थमी तो एक साथ वाहन निकले और देखते ही देखते एमपी नगर, आरकेएमपी, वीर सावरकर सेतु, होशंगाबाद रोड, साकेत नगर, शक्ति नगर, हबीबगंज कॉलोनी, शाहपुरा से चूनाभट्टी चौराहे तक, मैदामिल रोड, शब्बन चौराहा, बोगदापुल समेत अन्य इलाकों में जाम के हालात बन गए। सावरकर सेतु से मैदा मिल तक यातायात सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। 3 किमी की ये दूरी तय करने में आधा घंटा तक लग गया।

यहां सड़क पर दिखे तालाब से नजारे
प्रशासन अकादमी के सामने, रविशंकर नगर मार्केट चौराहा, सात नंबर के पास, ज्योति​ टॉकीज से बोर्ड ऑफिस, शिवाजी चौराहा, नया बसेरा रोड, लिंक रोड नंबर तीन और रिवेरा टाउन के पास।
– चूनाभट्टी रोड पर स्थित डीके रैनवो रहवासी अपार्टमेंट में बारिश का पानी घुस गया।

बिजली से जुड़ी 97 शिकायतें पहुंचीं बारिश के दौरान नए और पुराने शहर की 37 कॉलोनियों में डेढ़ घंटे बिजली गुल रही। गुरुवार आधी रात के बाद हुई तेज बारिश के कारण कुछ इलाकों में बिजली लाइनों में जंपर भी खराब हो गए थे। बिजली कंपनी के कॉल सेंटर में लगभग 97 शिकायत दर्ज की गई।

  • केरवा -सुबह 9.40 बजे पहला गेट।
  • सुबह 10.50 बजे दूसरा गेट खुला।
  • दोपहर 1.20 बजे तीसरा गेट खुला।
  • *देर रात तीनों गेट बंद कर दिए गए।
  • भदभदा -रात 8.00 बजे 1 गेट खोला।
  • रात 11:00 बजे दूसरा गेट खोला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *