11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एकता कपूर मीडिया से रूबरू हुईं और फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब दिए। हालांकि, इस दौरान वह मीडिया के सवालों से थोड़ी परेशान भी नजर आईं।
फिल्म के ट्रेलर में क्या कुछ है खास? ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि यह फिल्म हिम्मत के साथ उस सच को सामने लाने की कोशिश करती है, जो 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में घटित हुई थी। इसमें न केवल इतिहास को, बल्कि उस वक्त के सामाजिक और राजनीतिक संदर्भ को भी दिखाया गया है।
फिल्म के ट्रेलर में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि हिंदी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच विचारों का अंतर है, लेकिन इसके बाद भी कैसे ये दुखद घटनाओं की राजनीति और उनकी कवरेज को प्रभावित करते हैं।
ट्रेलर रिलीज इवेंट में एकता कपूर से पूछा गया कि क्या वह यह फिल्म देश के पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी दिखाएंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरे दिल की तमन्ना है कि वे यह फिल्म देखें, लेकिन यह इतना आसान थोड़ी होता है कि एक कॉल किया और उन्होंने फिल्म देख ली। हालांकि, मैं चाहती हूं कि मीडिया से लेकर आम इंसान, हर कोई यह फिल्म देखें।
इसके अलावा एकता से पूछा गया कि क्या यह फिल्म एक प्रोपेगेंडा है। इसका जवाब देते हुए एकता ने कहा, ‘मैं एक हिंदू हूं। हिंदू मतलब होता है सेक्युलर। मैं कभी भी किसी भी धर्म को लेकर ऐसा कोई कमेंट नहीं करूंगी क्योंकि मैं एक हिंदू हूं। मैं आपको यह बता देना चाहती हूं कि मैं हर एक धर्म का सम्मान करती हूं। आप फिल्म में देखेंगे कि मैंने किसी भी धर्म का विरोध किए बिना असली गुनहगारों का पर्दाफाश किया है। और यही एक अच्छे स्टोरीटेलर की पहचान होती है।
15 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। इस फिल्म का निर्देशन धीरज सरना ने किया है, जबकि इसे शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी. मोहन, और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।