The roof of the Health and Wellness Center built at a cost of Rs 65 lakh in Bansbari has leaked | बांसबाड़ी में 65 लाख से बना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के छत में आया शीलन – Araria News

.

अररिया जिले में बीते 6 सितंबर को कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन किया गया है।जिसमें से एक हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर अररिया प्रखंड के बांसबाड़ी पंचायत में स्थित है।जिसका छत में अभी से सीलन आ गया है।अर्थात 65 लाख की राशि से बना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का यह पहली बारिश है, जिसे छत की गुणवत्ता झेल नहीं पा रहा है।

जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार पर कई गंभीर आरोप लगाया है स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 8 महीने पूर्व ही छत का ढलाई हुआ है। छत ढलाई वक्त ठेकेदार व उनके मिस्त्री ने गुणवत्तापूर्ण सीमेंट नहीं दिया था और बालू भी लोकल उपयोग किया था।उस समय विरोध करने पर ठेकेदार ने यह कह कर चुप कर दिया था कि भवन का देख-रेख 3 साल उन्हें ही करना है। इसलिए भवन बढ़िया बनेगा और छत की ढलाई बढ़िया होगा।

लेकिन बीते 6 सितंबर को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन हुआ और बीते तीन दिनों से जिले में बारिश हो रही है पहली बारिश में ही छत में शिलन आ गया।जो छत की गुणवत्ता को दर्शाने के लिए यह बारिश काफी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पहली बारिश में ही छत में शिलन आ गया तो आगे क्या होगा ऐसे में लोगों ने संवेदक पर आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि भवन बनाने वाले संवेदक जानबूझकर काम सामग्री भवन में उपयोग किया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *