The road passing through Dibdih railway underpass is in a dilapidated condition. | डिबडीह रेलवे अंडर पास से गुजरने वाला रोड जर्जर – Ranchi News


.

रांची| डिबडीह रेलवे अंडरपास से होकर गुजरने वाली प्रमुख सड़क जर्जर हो गई है। कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। सड़क पर नाली का गंदा पानी बहता रहता है। इन गड्ढों में यह गंदा पानी जमा हो जाता है। इस सड़क से हर रोज 300-400 वाहन गुजरते हैं। पैदल चलने वालों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। करीब दो साल पहले शहरी विकास विभाग द्वारा सड़क तथा नाली बनाने के लिए निगम को निधि भी मुहैया कर दी गई थी, परंतु टेंडर होने के बाद भी निगम द्वारा कार्य पूर्ण नहीं कराया जा सका है। आखिर कब तक लोग निगम की लापरवाही का खामियाजा भुगतते रहेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *