The road in front of Alambagh police station got damaged | आलमबाग कोतवाली के सामने सड़क खराब हुई: लोक निर्माण विभाग ने रात में ही सही कराया – Lucknow News

आलमबाग कोतवाली के सामने की सड़क रविवार शाम को खराब हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला विभाग तक पहुंचा और लोक निर्माण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच सड़क को सही करने का काम शुरू कर दिया है।

.

लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर (मध्य क्षेत्र) विजय कन्नौजिया ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के संज्ञान में आने पर तत्काल स्थल पर बैरिकेड करते हुये कार्य प्रारंभ करा दिया। उन्होंने बताया कि “लखनऊ कानपुर मार्ग वाली सड़क खराब हुई है।

बताया जा रहा है कि यहां लेसा ने 33 केवी अंडर ग्राउंड तार डलवाने का काम कराया है। आलमबाग कोतवाली के ठीक सामने मार्ग की के नीचे विद्युत विभाग की तरफ से लाइन डाली गई है। यहां केबल को कवर करने के लिए दो पत्थर रखे गए थें

अब दो पत्थरों के बीच में उपलब्ध रिक्त स्थान जिसकी चौड़ाई लगभग 30 सेंटीमीटर है। वहां पर सड़क धंसी है। उसको सही करने का काम शुरू कर दिया गया है।

रात को ही टीम ने वहां पहुंचकर काम शुरू कर दिया था।

रात को ही टीम ने वहां पहुंचकर काम शुरू कर दिया था।

एलयू के सामने भी सड़क खराब हुई

इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने भी लोक निर्माण विभाग की सड़क धंस गई है। वह सड़क खराब हो गई है। अब उसको सही करने में लेसा, लोक निर्माण विभाग, जलकल और नगर निगम जैसे विभाग लगे हुए है। यहां तक इसके लिए करीब एक महीने तक यातायात भी बदला रहेगा। उससे पहले विकास नगर में भी सड़क खराब हुई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *