The road connecting the city to Mandi Fourlane is in bad condition. | मंडी फोरलेन से शहर को जोड़ने वाली सड़क खस्ताहाल: डेढ़ किमी सड़क पर धूल से लोग परेशान, विभाग ने दिया आश्वासन – Mandi (Himachal Pradesh) News

मंडी शहर को फोरलेन बाईपास से जोड़ने वाली डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क खस्ताहाल है। जरली से पुलघराट तक की यह सड़क फोरलेन बनने के बाद से उपेक्षित है। इस पर यातायात बढ़ने के कारण गड्ढों को मिट्टी से भर दिया गया था, जिससे अब भारी धूल उड़ रही है।

.

सड़क पर वाहन निकलने के दौरान उड़ती धूल

सड़क पर वाहन निकलने के दौरान उड़ती धूल

लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और न ही कपड़े धूप में सुखा पा रहे हैं। थोड़ी देर बाहर खड़े रहने पर लोगों की शक्ल बदल जाती है और दिन में कई बार घरों की सफाई करनी पड़ रही है। वाहन चालकों को भी इससे काफी परेशानी हो रही है।

यह सड़क मंडी शहर से फोरलेन पर आने-जाने वाले वाहनों द्वारा मुख्य रूप से उपयोग की जाती है। फोरलेन बनने के बाद इस मार्ग पर वाहनों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। गड्ढों को भरने के लिए बिछाई गई मिट्टी अब लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है। स्थानीय निवासी सुनीता देवी, धनी देवी और पवनलता ने बताया कि वाहनों के चलने से इतनी धूल उड़ती है कि उनका जीना मुश्किल हो गया है।

टूटी सड़क पर जगह जगह भरा पानी

टूटी सड़क पर जगह जगह भरा पानी

निवासियों ने सरकार और लोक निर्माण विभाग से इस सड़क को जल्द से जल्द पक्का करने की मांग की है। जब तक सड़क पक्की नहीं होती, तब तक नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने की अपील की गई है ताकि धूल से राहत मिल सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे सड़कों पर उतरकर यातायात बंद करने को मजबूर होंगे।

टूटी पड़ी सड़क पर कभी भी हो सकता है हादसा

टूटी पड़ी सड़क पर कभी भी हो सकता है हादसा

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग नेरचौक के अधिशाषी अभियंता डीआर चौहान ने बताया कि सड़क की अस्थायी टारिंग के लिए 25 लाख रुपए का बजट स्वीकृत हो गया है। जल्द ही इसका टेंडर जारी कर मार्च-अप्रैल तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सड़क की पूर्ण मरम्मत के लिए 6 करोड़ रुपए की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाकर सरकार को भेजी गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *