The risk of accident increased due to queue of vehicles on the road outside the shopping center | खरीदी केंद्र के बाहर रोड पर गाड़ियों की कतार से हादसे का खतरा बढ़ा – Mahasamund News


.

पेंडावन धान खरीदी केंद्र में वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण खरीदी केंद्र के बाहर धान लोड किए ट्रैक्टर-ट्रॉली को सड़क पर खड़ा करने की अव्यवस्थित व्यवस्था से लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। सड़क पर खड़े इन वाहनों के कारण आने-जाने वाले राहगीरों और वाहनों को गंभीर परेशानी हो रही है। इस कारण मार्ग में आने जाने वालों के ऊपर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इस मार्ग पर हमेशा लोगों का आवागमन लगा रहता है। सड़क पर वाहनों को इस तरह खड़ा करने से दुर्घटनाओं की आशंका को 90% तक बढ़ा रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि खरीदी केंद्र के प्रबंधन की लापरवाही के चलते यह समस्या पैदा हो रही है। लोगों ने कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से इसकी शिकायत की पर अब धान खरीदी के अंतिम चरण के बाद भी यही स्थिति बनी हुई है। इस मार्ग पर आयदिन वाहन चालक ओवर टेक करते आपस में टकराने से बचे हैं। गनीमत है कि इस मार्ग में अब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि खरीदी केंद्र के व्यवस्थापक इस स्थिति को तुरंत गंभीरता से लेने और वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग की है। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *