एजुकेशन रिपोर्ट | पटना सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम पांच अक्टूबर को एक साथ स्कूलों में जारी किया जाएगा। पांच अक्टूबर को सभी स्कूलों में अभिभावक सम्मेलन (शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी) आयोजित होगी। इसमें अभिभावकों
.
जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि शिक्षकों को 30 सितंबर तक कापियों की जांच हर हाल में पूरी कर लेनी है। इस बार उत्तर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच विद्यालय से संबंधित कांप्लेक्स रिसोर्स सेंटर की जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच उस विद्यालय के शिक्षक नहीं करेंगे जहां बच्चे पढ़ रहे हैं। उत्तरपुस्तिका जांच के दौरान नहीं होगी कक्षा बाधित : प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि उत्तरपुस्तिका क जांच में शिक्षकों विषय वार इस तरह लगाया जाए कि स्कूलों में पठन-पाठन बाधित नहीं हो।
इसमें लिए प्रधानाध्यापक समन्वय स्थापित कर स्कूल का संचालन करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं की जांच के लिए विद्यालयवार एवं विषयवार जिन शिक्षकों को अधिकृत किया जाना है यह समन्वयक करेंगे। यह ध्यान रहे कि अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शिक्षक नहीं करें।