The rain will continue for 5 days in Himachal | हिमाचल में 5 दिन तक चलेगा बारिश का दौर: आज 4 जिलों में यलो अलर्ट; प्रदेश में 2 NH समेत 250 सड़कें बंद – Shimla News

हिमाचल के शिमला में आज आसमान में बादल दिख रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश में बारिश दौर अभी थमने वाला नहीं है। मौसम विभाग ने IMD के अनुसार प्रदेश भर में एक सप्ताह लगातार बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 18 जुलाई तक प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होगी। पांच दिनों में क

.

आज कई जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने आज (13 जुलाई) प्रदेश के 4 जिलों के बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल हैं । इन जिलों में हल्की से मध्यम तेज गति की बारिश होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हल्की बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश का आंकड़ा।

मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश का आंकड़ा।

बीते सप्ताह सामान्य से 17 फीसदी कम हुई बारिश

वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बीते सप्ताह मानसून की रफ्तार धीमी रही है। प्रदेश भर में बीते सप्ताह सामान्य से 17 फीसदी बारिश कम दर्ज की गई है। बिलासपुर, कुल्लु, मंडी ,हमीरपुर और ऊना में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जबकि प्रदेश के अन्य 7 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। इन जिलों में चम्बा, कांगड़ा, किन्नौर, लाहुल स्पीति, शिमला ,सोलन ,सिरमौर शामिल है।

2 NH समेत 250 सड़कें बन्द…

हिमाचल प्रदेश में देर शाम तक 2 नेशनल हाईवे समेत 250 सड़कें बन्द पड़ी हुई है। हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला सबसे ज्यादा आपदा से प्रभावित जिला है दोनों नेशनल हाईवे इसी जिले में बंद बड़े हुए है । मंडी कुल्लु NH 4 मील के पास अवरुद्ध है वहीं धर्मपुर-कोटली भी लैंडस्लाइड के कारण बन्द हो गया है। अकेले मंडी जिला में 203 सड़कें बन्द पड़ी हुई है। इसके अलावा प्रदेश में 327 बिजली ट्रांसफॉर्मर बन्द जबकि 787 पानी की स्कीमें क्षतिग्रस्त चली हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *