The rain brought the city to a standstill | बरसात से शहर ठहर गया: बूंदी में भारी बारिश, नाले में तेज बहाव में बही पुलिस जीप – Bundi News


शहर में गुरुवार को सुबह से लगातार हुई बरसात से शहर ठहर गया। बूंदी में एक बार फिर बाढ़ के हालात बन गए। महावीर कॉलोनी से गुजर रहे नाले में देहीखेड़ा पुलिस थाने की जीप गिर गई। गनीमत रही कि वहां मौजूद कॉलोनीवासियों ने जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव

.

उधर, बूंदी की जवाहर कॉलोनी समेत शहर की निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया। शुक्रवार शाम को फिर बारिश होने से कॉलोनियों में वैसे ही हालात हो गए। रात को 10 बजे खटकड़ मेज नदी उफान पर आने से बूंदी, लाखेरी स्टेट हाइवे 13 घंटे बंद रहा।

ऐसे में वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे नदी का पानी उतरने के बाद आवागमन शुरू हो पाया।

पिकनिक मनाने आए 53 लोग नाले में उफान से रातभर अटके, सुबह निकाला
रावतभाटा-चित्तौड़गढ़|भैंसरोडगढ़ वन्यजीव अभयारण्य के पाडाझर वॉटरफॉल में कोटा से पिकनिक मनाने आए 53 लोग नाले के उफान पर आने से रातभर अटके रहे। सुबह एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।गुरुवार को 15 अगस्त की छुट्टी होने से बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच गए। दोपहर बाद तेज बारिश से बरसाती नाला उफान पर आ गया। इस कारण पिकनिक मनाने आए ये लोग यहां फंस गए।

नागौर में तेज बारिश, दो गांवों के तालाबों का पानी ओवरफ्लो हो खेतों में बहा
कई दिनों से लगातार हो रही सावन की बारिश ने नागौर जिले में बाढ़ के हालात बना दिए है। जिसको लेकर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी। कलेक्टर ने बताया कि मूंडवा क्षेत्र के गांव माणकपुर, गोवा कलां के तालाब अधिक बारिश के कारण ओवरफ्लो हो गए है। जिससे ये पानी अब खींवसर क्षेत्र में बहाव करते हुए आगे बढ़ रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *