The public has approved the ideology of JKLM and Jairam: Mardi | जनता ने जेकेएलएम व जयराम की विचारधारा पर लगाई मुहर : मार्डी – Chaibasa (West Singhbhum) News


.

झारखंड लोकतांित्रक क्रांितकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के जिलाध्यक्ष दीपक महतो की अध्यक्षता में राजनगर में विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक हुई। इसमें बीते 13 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी को प्राप्त मतों के आधार पर बूथवार समीक्षा की गई। इस दौरान प्रत्याशी प्रेम मार्डी ने कहा कि झारखंड की जनता ने टाइगर जयराम महतो व जेएलकेएम पार्टी की विचारधारा पर मुहर लगाई। बहुत ही अल्प समय में नई पार्टी और संगठन का पूरी तरह से विस्तार न हो पाने, साधन व संसाधन की कमी के बावजूद भी कार्यकर्ताओं की जी तोड़ मेहनत के बल पर हमारी पार्टी ने सरायकेला विधानसभा में 40,000 मत प्राप्त कर अन्य राजनीति दलों को चौंका दिया है। टाइगर जयराम महतो के विचारों से प्रभावित होकर लोगों ने उनपर भरोसा जताया है। आने वाले दिनों में हमारी पार्टी जेएलकेएम झारखंड की राजनीति में मजबूती के साथ झंडा गाड़ेगी। बैठक में मुख्य रूप से महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनामनी मार्डी, महामंत्री विदेश्वर महतो, सभी प्रखंड अध्यक्ष, संजय महतो, मंगल सोरेन, सुरेश सुरीन, प्रदीप महतो, गोपाल महतो व सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *