The problem of sewerage jam on Batala Road since one month, administration has not solved it | एक महीने से बटाला रोड पर सीवरेज जाम की समस्या, प्रशासन ने नहीं करवाया हल – Amritsar News


अमृतसर| बटाला रोड पर एक महीने से रोड के किनारे सीवरेज जाम की समस्या बनी हुई है। जिसे प्रशासन की ओर से ठीक नहीं करवाया गया है। सीवरेज का गंदा पानी रोड पर बाहर निकलता रहता है। जिससे आस-पास के रहने वाले लोगों को इस गंदे पानी के कारण बीमारियां भी हो सकती

.

दुकानदार महिंदरपाल सिंह ने बताया कि उसकी दुकान के आगे यह सीवरेज का गंदा पानी हमेशा एकत्रित रहता है। गंदे पानी के कारण तो कई लोग बदबू से उसकी दुकान की ओर भी नहीं आते हैं। जिससे उन्हें नुकसान भी हो रहा है। प्रशासन को इस समस्या का समाधान जल्द करना चाहिए। निगम अधिकारी ने बताया कि समस्या को चैक करवाएंगे। अगर सीवरेज का पानी ब्लॉक है तो उसे सही किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *