लुधियाना| सिद्ध श्री दुर्गा माता मंदिर नसीब एनक्लेव बड़ी हैबोवाल में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन प्रधान विजय जैन की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मंदिर की महिला मंडल की ओर से सत्संग कर परमेश्वर का गुणगान किया गया। मंदिर के पंडित देवराज शास्त्री ने
.
सत्संग से ही मनुष्य का विवेक जागृत होता है और सत्संग सुनने से मनुष्य का मन और बुद्धि शुद्ध होकर मन परमेश्वर की तरफ लगता है। लेकिन सत्संग केवल सुनना ही नहीं है बल्कि सुनकर इसे अपने जीवन में भी उतारना चाहिए। सत्संग जीवन में न हो तो संसार की मोह माया में हम भटकते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि आनंद कहीं बाहर नहीं है हमारे भीतर ही है केवल मन से समझने की बात है। गृहस्थ में रहकर जितना भी सम मिले परमेश्वर का सिमरन अवश्य करें। इस दौरान महिला मंडल की ओर से गणपति वंदना से शुभारंभ करते हुए माता रानी के सुंदर भजनों से मां का गुणगान किया गया। उपरांत आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।