The police inspector engaged in maintaining peace is drunk…VIDEO | शांति व्यवस्था में लगे दरोगा नशे में धुत..VIDEO: लखनऊ में बरावफात पर लगी थी ड्यूटी, गोमतीनगर में भी शराब पीकर मचाया था उत्पात – Lucknow News

लखनऊ में बरावफात पर शांति व्यवस्था ड्यूटी में तैनात पुलिस दरोगा शराब के नशे में धुत नजर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद थाना प्रभारी ने तत्काल एक्शन लेते हुए उनका ड्यूटी से हटा दिया। तीन महीने पहले भी दरोगा गो

.

चिनहट थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह की ड्यूटी इन दिनों वजीरगंज इलाके के चौधरी गढ़इया में लगी थी। यहां उन्हें बरावफात की निगरानी करनी थी। बुधवार दोपहर नशा ज्यादा हो जाने पर दरोगा पास ही एक टेंट हाउस में जा बैठे। वहां मौजूद लोग जब उनसे कुछ पूछने लगे तो उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी। वह ठीक से जवाब भी नहीं दे पा रहे थे।

घटना से जुड़ी तस्वीर देखिए…

शराब के नशे में टेंट हाउस की दुकान पर जाकर बैठे दरोगा।

शराब के नशे में टेंट हाउस की दुकान पर जाकर बैठे दरोगा।

स्थानीय लोगों ने दरोगा से पूछताछ की। इस दौरान उनकी जुबान लड़खड़ा गई।

स्थानीय लोगों ने दरोगा से पूछताछ की। इस दौरान उनकी जुबान लड़खड़ा गई।

वीडियो वायरल, रिपोर्ट लगाकर लौटा दिया

इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होते ही इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी ने रिपोर्ट भेजकर दरोगा को ड्यूटी से हटा दिया।

दुकानदारों को मारे थे थप्पड़

लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में तीन महीने पहले भी नशे में धुत धर्मेंद्र सिंह ने जमकर उत्पात मचाया था। तब वे ट्रैफिक पुलिस में उपनिरीक्षक (SI) पद पर तैनात थे। उन्होंने मिट्‌टी के बर्तन की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की थी। विरोध करने पर दुकानदार को थप्पड़ मारे थे। गालियां देते हुए दुकान बंद कराने की धमकी दी थी। दुकानदार की 13 साल की भतीजी से भी अभद्रता की थी।

2 तस्वीरें देखिए…

दुकानदार ने बताया था- नशे में धुत ट्रैफिक SI ने जमकर हंगामा किया। उसके बाद दुकान में रखी प्लास्टिक की ट्रे में गिर गया था।

दुकानदार ने बताया था- नशे में धुत ट्रैफिक SI ने जमकर हंगामा किया। उसके बाद दुकान में रखी प्लास्टिक की ट्रे में गिर गया था।

ट्रैफिक SI ने दुकानदार की नाबालिग भतीजी से अभद्रता की थी। दुकान में रखे मिट्‌टी के बर्तन तोड़े थे।

ट्रैफिक SI ने दुकानदार की नाबालिग भतीजी से अभद्रता की थी। दुकान में रखे मिट्‌टी के बर्तन तोड़े थे।

सड़क पर बेहोश मिला

ट्रैफिक पुलिस, लखनऊ का कहना था कि SI धर्मेंद्र सिंह की ड्यूटी जीवन प्लाजा से हुसड़िया, ग्वारी, गोमतीनगर रेलवे स्टेशन तक लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान उसे अचेत अवस्था में पाया गया था।

सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात, पूर्वी से जांच कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र सिंह ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में था। इस वजह से उसे सस्पेंड कर दिया गया था। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात (पश्चिमी) राधा रमण सिंह को कार्रवाई के लिए जांच सौंपी गई थी। इसके बाद एसआई को लाइन में रखा गया था।

रिपोर्ट लगाकर वापस लाइन भेजा

डीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया- एसआई की ड्यूटी पुलिस लाइन से लगाई गई थी। अनुशासनहीनता पाए जाने पर रिपोर्ट लगाकर वापस लाइन भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई पुलिस लाइन से की जाएगी। करीब 3 महीने पहले हुई घटना की जानकारी नहीं है, शायद उस घटना की वजह से पुलिस लाइन भेजे गए होंगे।

ड्यूटी के दाैरान शराब पीने वाले पुलिसकर्मी और भी…

रात की गिनती में गैरहाजिरी मिला था आरक्षी

लखनऊ में 10 महीने पहले शराब के नशे में सिपाही का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर कार्रवाई की गई थी। निशातगंज से आईटी चौराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक सिपाही वर्दी पहने नशे में धुत था। सिपाही इतना ज्यादा नशे में था कि ढंग से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। जिसका कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।​

इतना नशे में था कि चलने में भी हो रही थी दिक्कत।

इतना नशे में था कि चलने में भी हो रही थी दिक्कत।

​​​​​​वायरल वीडियो के आधार पर जांच की गई तो पता चला कि नशे में धुत दिख रहा व्यक्ति 2005 बैच का मुख्य आरक्षी सरोज कुमार था। जो रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ में तैनात था।वीडियो का संज्ञान लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त रिजर्व पुलिस लाइन की जांच में पुलिसकर्मी रात की गिनती में गैरहाजिरी मिला था।

……………………..

यह खबर भी पढ़िए

ABVP का अल्टीमेटम, 48 घंटे में प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे: राष्ट्रीय मंत्री बोले- छात्रों का निष्कासन रद्द; पुलिसकर्मियों-बाहरी गुंडों पर FIR हो

लखनऊ स्थित रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में विधि विद्यार्थियों के शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान बवाल हो गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कार्यकर्ताओं और छात्रों ने गुरुवार को पीसी कर आरोप लगाया- बाहरी गुंडों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया और पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया। आंदोलन का कारण विश्वविद्यालय में नवीनीकरण और मानक के बिना चल रहा विधि पाठ्यक्रम था। यहां पढ़ें पूरी खबर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *