The pilot said- we will send people across Gangaji, not across 400 | पायलट बोले- 400 पार नहीं, गंगाजी पार भेजेंगे लोग: कहा- अब भैंस छीनने की बात कर रहे, कांग्रेस ने देश को क्या- क्या नहीं दिया? – Rajasthan News

राजगढ़/जयपुर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा है कि इस बार के चुनावों में बीजेपी की जमीन खिसक चुकी है। लोगों से बंद कमरे में बात करो तो लोग कहते हैं कि बीजेपी का जाना तय है। ये लोग पहले 400 पार बोलते थे, अब सब चुप हो गए हैं, अब कुछ नहीं बोल रहे। अबकी बार गंगा जी पार हैं। अब ये समझ गए कि जमीन खिसक रही है। 10 साल का पूरा समय दिया आपको देखना पड़ेगा तुलना करनी पड़ेगी, बीजेपी ने जनता से वादाखिलाफी की है। पायलट मध्यप्रदेश के राजगढ़ में शुक्रवार को दिग्विजय सिंह के समर्थन में चुनावी सभा में बोल रहे थे।

पायलट ने कहा- ये लोग ऐसी-ऐसी बातें बोल रहे हैं कि कांग्रेस

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *