The pending cases of pink-blue letter in JDA will be resolved soon | जेडीए में पिंक-ब्लू लेटर के लंबित मामले जल्द निपटाएंगे – Jodhpur News

जोधपुर | जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी ने बुधवार को अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक ली। चौधरी ले ऑनलाइन सेवाओं के लंबित प्रकरणों एवं राजकाज ई-फाइलिंग के अंतर्गत लंबित फाइलों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रकरणों एवं फाइलों का त्वरित निस्तारण करने के

.

आयुक्त चौधरी द्वारा राज्य सरकार एवं प्राधिकरण के पिंक व ब्ल्यू लेटर के लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से शीघ्र निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त द्वारा राजस्थान संपर्क, मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त, सीएमओ व पीएमओ से प्राप्त प्रकरणों तथा जनसुनवाई एवं कलेक्टर की साप्ताहिक बैठक में प्राप्त अंतर विभागीय प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करते हुए जीरो पेंडेंसी रखने के लिए दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सचिव भागीरथ बिश्नोई, उपायुक्त कंचन राठौड़, जयपाल सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *