The operating period of 3 trains of Bikaner has been extended; Kachiguda Express will now run till October 1 | सेवा विस्तार: बीकानेर की 3 ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई; काचीगुडा एक्सप्रेस अब 1 अक्टूबर तक चलेगी – Bikaner News


रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए हैदराबाद-जयपुर-हैदरा

.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 07053/07054 काचीगुडा-लालगढ़-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस को एक अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। यह गाड़ी काचीगुडा से 6 जुलाई से 28 सितंबर तक चलेगी। वहीं लालगढ़ स्टेशन से 9 जुलाई से 1 अक्टूबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 07115/07116 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि भी बढ़ा दी गई है।

यह गाड़ी हैदराबाद से 5 जुुलाई से 27 सितंबर तक और जयपुर से 7 जुलाई से 29 सितंबर तक चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल कि बीकानेर से चलने वाली गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 से 31 जुलाई तक (05 ट्रिप) तक चलेगी। 04712 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर 4 जुलाई से 1 अगस्त तक (05 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

वहीं गाड़ी संख्या 04715/04716, बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 4 ट्रिप के लिए और बढ़ाया गया है। यह गाड़ी बीकानेर से 6 से 27 जुलाई तक और साईनगर शिर्डी से 7 से 28 जुलाई तक विस्तार किया जा रहा है। इसी तरह गाड़ी संख्या 04705/04706 श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *