दानिश, हापुड़2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों के लिए बसों की संख्या बढ़ी।
हापुड़ में कांवड़ यात्रा को लेकर रोडवेज ने विशेष तैयारियां की हैं। परिवहन निगम ने हरिद्वार मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ा दी है। शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए रवाना हो रहे हैं।
सोमवार को बस अड्डा हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा। शिवभक्तों की सुविधा के लिए बसें रिजर्व की गई हैं। बस में सीटें भरते ही उन्हें हरिद्वार के लिए रवाना किया जा रहा है।
शिवभक्त जाने लगे हरिद्वार
23 जुलाई को शिवरात्रि है। इस दिन कांवड़ियां हरिद्वार से लाए गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। शहर और आसपास के क्षेत्रों से शिवभक्त हरिद्वार जाने लगे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डे पर हैल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। अगले दो-तीन दिन में बस अड्डा केसरिया रंग में रंगा दिखाई देगा।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि शिवभक्तों को हरिद्वार पहुंचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त बसों का संचालन किया जा रहा है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी।