The mystery of the murder of a B.Tech student has become complicated | बीटेक छात्र की हत्या के मामले की गुत्थी उलझी: एकलौते लड़के की मौत की वजह तलाश रहे परिजन, बोले- इंजीनियर बनने के लखनऊ भेजा था – Lucknow News

लखनऊ में गौतमपल्ली इलाके में गोमती नगर इलाके में मिली छात्र की लाश की गुत्थी उलझती जा रही है। घटना के बाद हरदोई से लखनऊ पहुंचे परिजनों ने मौत की वजह को स्पष्ट नहीं बता रहे हैं। परिजन एकलौते लड़के की हत्या की शंका को लेकर किसी के ऊपर कोई संदेह जाहिर न

.

बता दें शाहबाद हरदोई के रहने वाले प्रिंस कुमार पुत्र राजेश कुमार का शव रविवार सुबह करीब 11 बजे गोमती नदी के किनारे मिला था। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान थे। पुलिस ने हत्या के बाद शव को गोमती नदी के किनारे फेंके जाने की आशंका जताई थी। घटनास्थल पर मिले आधार कार्ड से प्रिंस की पहचान हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक के चाचा शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रिंस लखनऊ के आरआर इंस्टिट्यूट से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। इस बार वो फाइनल ईयर में थे। लखनऊ के मुंशी पुलिया के पास अर्जुन सिंह नाम के लड़के के साथ किराए के कमरे में रहता था।

घटनास्थल की जांच करती पुलिस।

घटनास्थल की जांच करती पुलिस।

दो दिन पहले घर से लौटा था छात्र

प्रिंस 2 अगस्त को ही हरदोई से लखनऊ आया था। देर रात अपनी शीला से फोन पर बातचीत भी की। इस दौरान कुछ ऐसा नहीं बताया कि जिससे लगे कि खतरे में हैं। इसके बाद दो दिन तक फोन नहीं रिसीव हुआ। तो चिंता होने लगी। तभी लोकल थाने से फोन आया कि एक लड़के की लाश गोमती नदी के किनारे मिली है।

पुलिस ने शिनाख्त के लिए बुलाया है। प्रिंस पढ़ने में काफी तेज था। चार भाई बहनों में सबसे छोटा था। इस वजह से पूरे परिवार का लाडला था। पिता जी किसानी करते हैं, उसे इंजीनियर बनने के लिए लखनऊ भेजा थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *