The Municipal Commissioner got angry after seeing the mountains of garbage | कूड़े के पहाड़ देख भड़के नगर आयुक्त: अलीगढ़ में अब हर दिन होगा 300 एमटी कूड़े का निस्तारण, मथुरा रोड में है कंपनी का प्लांट – Aligarh News


प्लांट के अंदर कूड़े के बड़े बड़े पहाड़ बने हुए हैं। इसके तत्काल निस्तारण के लिए आदेश दिए गए हैं।

अलीगढ़ के मथुरा रोड स्थित एटूजेड प्लांट में लगे कूड़े कचरे का अब समय से निस्तारण किया जाएगा। हर दिन कंपनी को कूड़े का निस्तारण करना होगा, जिससे प्लांट में कूड़े का ढ़ेर इकट्‌ठा न हो और आसपास रहने वाले आम जनों को परेशानी न हो। कंपनी को हर दिन 250 से 300 एम

.

इसके लिए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। वह मंगलवार को अचानक प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जिसके बाद वहां पर उन्हें लापरवाही और खामियां नजर आई। जिसके बाद नगर आयुक्त भड़क उठे और उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई।

प्लांट के अंदर बने हैं कूड़े के पहाड़

अलीगढ़ में मथुरा रोड पर एटूजेड का प्लांट है। यहां पर कूड़े के पहाड़ बने हुए हैं। इसका निस्तारण भी समय से नहीं किया जाता है, जिसके कारण इससे उठने वाली सड़ांद आसपास के लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है। जब नगर आयुक्त ने यहां का निरीक्षण किया तो उन्हें तमाम खामियां नजर आई।

डलाव पाइंट के अलावा मुख्य सड़क पर बरसो पुराना कचरा जमा था। कचरे के ऊपर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया जाता, कर्मचारी बिन सुरक्षा के काम करते हैं, वाहन भी कंडम स्थिति में हैं। जिसके कारण नगर आयुक्त ने एटूजेड के अधिकारियों को अल्टीमेटम देते हुए सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

कैमरों से होगी निगरानी, घट गई है क्षमता

अलीगढ़ के एटूजेड प्लांट में 6 महीने पहले तक हर दिन 220 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण हर रोज किया जाता था। लेकिन धीरे-धीरे इसके निस्तारण की क्षमता कर हो गई। वर्तमान में 170 मीट्रिक टन कूड़े का ही निस्तारण हर दिन किया जा रहा है। इसी बात पर नगर आयुक्त विनोद कुमार भड़क उठे।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि 20 नवंबर तक सारी कमियों को दूर किया जाए और हर दिन 250-300 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही अधिकारियों को तत्काल प्लांट में 10 कैमरे लगवाने का निर्देश दिया गया है। जिससे कि प्लांट के अंदर अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठकर नजर रख सकें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *