The mood of the weather changed with the arrival of spring | बसंत ऋतु के आते ही बदला मौसम का मिजाज: 30 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान, धूप में लगने लगी गर्मी, चढ़ता जाएगा पारा – Ranchi News

बसंत ऋतु के आते ही बदला मौसम का मिजाज

बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही झारखंड के मौसम में तेजी से उतार चढ़ाव हो रहा है। रांची में पिछले 2 दिन से दिन का पारा 30 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। रात का न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में रांची का अध

.

यह सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 15.5 डिग्री पर पहुंच गया है। जो सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इस वजह से सर्दी लगभग समाप्त हो गई है लेकिन तापमान में लगातार हो रहे बदलाव से बच्चे-बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। अस्पतालों में वायरल इन्फेक्शन के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सर्दी खांसी और बुखार के मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं।

बदलते मौसम में बढ़ी बीमारियां

बदलते मौसम के साथ ही स्वास्थ्य पर पढ़ने वाले प्रभावों को लेकर सदर अस्पताल रांची के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शुभम शेखर ने बताया कि फरवरी में तापमान में उतार-चढ़ाव और हवा में नमी की कमी की वजह से सर्दी, खांसी, फ्लू, निमोनिया, अस्थमा, चिकन पॉक्स और डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

दरअसल इस माह कई वायरस सक्रिय हो जाते हैं। इस वजह से चिकन पॉक्स के मामले बढ़ते हैं। हवा में धूल और कण की वजह से सांस से जुड़ी बीमारी बढ़ जाती हैं। ठंड से गर्मी की ओर बढ़ते मौसम में खान-पान में गड़बड़ी होने पर पेट से जुड़ी बीमारियां बढ़ जाती हैं। मौसमी बीमारी से निपटने के लिए लोगों को इम्यूनिटी मजबूत करने की जरूरत है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *