इंदौर में घर के बाहर पटाखे फोड़ रही नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और उस पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। लड़की का इलाज बॉम्बे हॉस्पिटल में चल रहा है।
.
लड़की के पिता के सिर पर भी आरोपी के साथी ने वार कर चोट पहुंचाई है। फिलहाल आरोपी युवक और उसके साथी फरार हैं। पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना शहर के खजराना क्षेत्र की
पुलिस के अनुसार, यह घटना 1 नवंबर की रात करीब 7:30 बजे खजराना क्षेत्र में हुई। पीड़िता के पिता कपड़े का व्यापार करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर के बाहर दीपावली के पटाखे फोड़ रही थी, जबकि वे घर के अंदर थे। अचानक बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर वे बाहर दौड़े, जहाँ उन्होंने पाया कि एक युवक अमित, उनकी बेटी का हाथ जबरन पकड़ रहा था। पिता ने तुरंत विरोध किया और बेटी को छुड़ाने की कोशिश की।
आरोपी ने लड़की को चाकू मारा, पिता को भी आई चोट
पिता के विरोध करने पर अमित के साथी वहां पहुँच गए और उन पर हमला करने लगे। थोड़ी देर बाद अमित का एक साथी सुमित लोहे की सरिया लेकर आया और पिता के सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया।
इस बीच आरोपी अमित ने लड़की के पेट में बाईं तरफ चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए।
परिजन घायल लड़की को तुरंत एमवाय अस्पताल लेकर गए, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
आरोपियों पर मामला दर्ज
पीड़िता के पिता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। खजराना थाना पुलिस ने अमित और उसके दोस्त सुमित, अजय, जय और पार्थ के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 3(5) और 74 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
छत्रीपुरा क्षेत्र में भी दो बच्चियों के पटाखा फोड़ने पर हुआ था विवाद
बता दें कि बीते शुक्रवार को छत्रीपुरा थाने से महज 150 मीटर दूर रविदासपुरा में बच्चों द्वारा पटाखे फोड़ने पर दो पक्षों में विवाद हो गया था। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। भीड़ ने वाहनों और धर्मस्थलों में तोड़फोड़ की। भीड़ ने एक ऑटो रिक्शा और एक कार में आग लगा दी, और 15 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ की। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए 6 थानों की फोर्स और रिजर्व बल बुलाना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें…
दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर पथराव हुआ।
दरअसल रविदासपुरा मोहल्ले में दो बच्चियां पटाखे चला रही थीं, तभी सामने रहने वाले सलमान और शानू उन्हें गालियाँ देने लगे। बच्चियों की माँ से भी झगड़ा किया। दोनों पक्षों में जमकर पथराव और तोड़फोड़ हुई। जानकारी मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने पहुँचे। इस बीच पुलिस ने कुछ लोगों को खदेड़ा भी।
13 साल की बच्ची की शिकायत पर सलमान अयान और शानू पर छेड़छाड़, मारपीट व धमकाने का केस दर्ज किया। पूरी खबर पढ़ें…