.
भाजपा कार्यालय में शनिवार को भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती सेवा पखवाड़ा के तहत दलित चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता किशोरी बैठा ने की।
सबसे पहले अंबेडकर चौक पर मंत्री कृष्णनंदन पासवान, बथनाहा विधायक अनिल राम और स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। विधायक अनिल राम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार अनुसूचित जातियों और गरीबों की चिंता कर रही है। चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी और राशन की व्यवस्था कर रही है। स्थानीय विधायक राणा रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा गरीबों और अनुसूचित जातियों की चिंता करते हैं। कोरोना काल में घर-घर राशन, पानी और बिजली पहुंचाई गई। आज भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर है। मुख्य अतिथि गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णा नंदन पासवान ने कहा कि भीम आर्मी के कुछ बहुरूपिया भोली-भाली जनता को बरगला रहे हैं। समाज में भेदभाव फैलाया जा रहा है। बाबा साहब का सपना नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। हमारी सरकार अनुसूचित जाति के लोगों का विकास कर रही है। गरीबों की चिंता करने वाले नरेंद्र मोदी हैं। सभा को सुनील सहनी, अशोक सिंह, भोला पासवान, शिवनाथ राम, शंभू सिंह, बहारुद्दीन, शंभू पासवान, राजदेव पासवान, सुरेश पासवान, विक्रम पासवान और महावीर राम ने भी संबोधित किया।