The lifting of fertilizers and seeds has started in the committees | समितियों में खाद-बीज का उठाव हो गया शुरू – Korba News


.

जिले के 41 सहकारी समितियों में खाद और बीज का अग्रिम भंडारण कर दिया गया है। किसान अब उठाव भी करने लगे हैं। खरीफ फसल के लिए जून, जुलाई में किसानों की अधिक भीड़ रहती है। इस वजह से पहले से ही किसानों को उठाव करने कहा गया है। किसान समिति से ऋण लेकर खाद, बीज ले रहे हैं। जिसमें 60 प्रतिशत नगदी और 40 प्रतिशत खाद-बीज रहता है।

कृषि विभाग के उप संचालक अजय कुमार अनंत ने बताया कि समितियों में 8419.10 क्विंटल धान बीज उपलब्ध कराया गया है। इसी तरह 2697.57 मीट्रिक टन यूरिया, 774.15 टन सुपर फास्फेट, 1852.15 मीट्रिक टन डीएपी, 457.60 मीट्रिक टन एमपीके, 137.65 मीट्रिक टन पोटाश, 1716 लीटर नैनो यूरिया, 1042.50 लीटर नैनो डीएपी उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि परेशानी से बचने किसान पहले से ही खाद, बीज का उठाव कर सकते हैं। कृषि विभाग के मैदानी अमले को भी किसानों को प्रेरित करने कहा गया है। किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कृषि विभाग मदद कर रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *