The incident took place on Gola Road in the city | ट्रैक्टर की ठोकर से शिक्षिका की मौत, साथी शिक्षक घायल: स्कूटी से थम इंप्रेशन समस्तीपुर आए थे दोनों, घर लौटने के दौरान हादसा – Samastipur News

समस्तीपुर के गोला रोड के पास शनिवार देर शाम ट्रैक्टर की ठोकर से स्कूटी सवार एक शिक्षिका की मौत हो गई। स्कूटी चला रहे साथी शिक्षक सुमिल कुमार कर्ण को भी चोंटे आई। मृतक शिक्षिका की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर गांव निवासी कैलाश राय की पत्

.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में शिक्षकों की भीड़ जुट गई। वहीं, परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

घटना के बाद सदर अस्पताल में जुटे लोग।

घटना के बाद सदर अस्पताल में जुटे लोग।

थम इंप्रेशन करने समस्तीपुर आये थे दोनों

घायल सुमिल कुमार कर्ण ने बताया कि क्षमता परीक्षा पास करने के बाद दोनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर थम इंप्रेशन करने के लिए समस्तीपुर आए थे। थम इंप्रेशन करने के बाद वे लोग शहर के स्टेशन रोड से दवा की खरीदारी की फिर कंबल के कवर की खरीदारी कर दलसिंहसराय जाने के लिए गोला रोड की ओर से मुख्य रोड पर चढ़े थे।

इसी दौरान पीछे से एक ट्रैक्टर ने स्कूटी में ठोकर मार दी। जिसे दोनों गिर पड़े। गिरने के दौरान ही शिक्षिका को सिर में चोट आई। आसपास के लोगों के सहयोग से निजी अस्पतालों में लेकर गए। बाद में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई। ‌

नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि घटना की सूचना पर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है। घटनास्थल पर कोई ट्रैक्टर बरामद नहीं हुआ है। अभी परिवार के लोगों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही इस मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ‌

घटना के संबंध में सुमिल कुमार कर्ण ने बताया कि क्षमता परीक्षा पास करने के बाद दोनों एक ही स्कूटर पर सवार होकर थम इंप्रेशन करने के लिए समस्तीपुर आए थे समस्तीपुर में थम इंप्रेशन करने के बाद वे लोग शहर के स्टेशन रोड से दवा की

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *