.
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला आठ नंबर ब्लॉक के पिंडरुई ग्राम पंचायत में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना उत्तर कुचाईपुर इलाके की है। आरोपी पति पूर्णचन्द्र घोड़ाई ने पहले पत्नी कृष्णा घोड़ाई (45) को थप्पड़ मारा। फिर ईंट से हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक, पूर्णचन्द्र मानसिक परेशानी से जूझ रहा था। किसी बात पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ। इसी दौरान उसने पत्नी पर हमला कर दिया। मृतका के पिता गुरुपद खाड़ा ने दामाद के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।