The hospital was registered by giving a false affidavit | झूठा शपथ पत्र देकर कराया था हास्पिटल का पंजीकरण: डिग्री देने वाले डा. साकिब सलीम पर केस; जांच में नहीं पाए गए थे उपस्थित – Gorakhpur News


अर्पित हास्पिटल के पंजीकरण के लिए अपनी डिग्री देने वाले डाक्टर साकिब को शपथ पत्र का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

द अर्पित हास्पिटल के जरिए अस्पातालों के पंजीकरण में अनियमितता की पोल खुलती जा रही है। जिस डा. साकिब सलीम ने इस हास्पिटल को पंजीकृत कराने के लिए अपनी डिग्री दी थी, उनके खिलाफ रविवार को गुलरिहा थाने में केस दर्ज कर लिया गया। सीएमओ की ओर से एडिशनल सीएमओ

.

जानिए पुलिस ने क्या कहा एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि इस केस की जांच चल रही है। हास्पिटल के संचालक को पहले ही गिरफ्तार किया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है। हास्पिटल के पंजीकरण के लिए अपनी डिग्री देने वाले डाक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *